नेहरु युवा केंद्र शिमला ने किया ग्राम पंचायत गुम्मा में श्रमदान शिविर का आयोजन 

शिविर में लगभग 50 लोगो ने किया काम, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगो की समस्याओं को जान कर समुदाय के कल्याण के लिए कार्य करना 

Nehru Yuva Kendra Shimla organized labor donation camp Gram Panchayat Gumma
शिविर में लगभग 50 लोगो ने किया काम, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगो की समस्याओं को जान कर समुदाय के कल्याण के लिए कार्य करना 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। नेहरु युवा केंद्र शिमला की ओर से 27 से 29 जनवरी को ग्राम पंचायत गुम्मा में श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर के लोगो की समस्याओं को जान कर समुदाय के कल्याण के लिए कार्य करना और सामुदायिक संपति के रख रखाव के लिए लोगो जागरूक करना है।
Nehru Yuva Kendra Shimla organized labor donation camp Gram Panchayat Gumma

नेहरू युवा केंद्र शिमला की ज़िला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत गुम्मा के काटली नाला व धार मोड़ में सड़क और दुकान के समीप नेहरु युवा केन्द्र, शिमला के सौजन्य से कूड़ेदानों का निर्माण किया गया। जिससे आस पास का कूड़ा उन कूड़ेदानों में डाला जाए और आस पास सफाई रहे। इस श्रमदान शिविर में लगभग 50 लोगो ने कार्य किया।

Ads