मायके से ससुराल लौट रही नवविवाहिता की ढांक से गिरकर मौत, इलाके में शोक की लहर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में मायके से ससुराल लौट रही नवविवाहिता की ढांक से गिरकर मौत का मामला सामने आया हैं। घटना चंबा के भरमौर की उपतहसील होली की पंचायत चन्हौता की हैं। नवविवाहिता सुषमा निवासी ग्राम पंचायत उलांसा की सात अगस्त को चन्हौता के राजेश कुमार से शादी हुई थी। सोमवार को सुषमा अपने पति राजेश कुमार और दो-तीन अन्य रिश्तेदारों के के साथ मायके से ससुराल चन्हौता पैदल जा रही थी।

Ads

देर शाम पांच बजे चन्हौता के पास सुषमा का पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई। सुषमा के देख पति व रिश्तेदारों ने शोर मचाया। साथ ही गहरी खाई में उतरकर सुषमा को संभाला। स्वास्थ्य केंद्र होली के डॉक्टरों ने मौके पर बुलाया गया था और डॉक्टर ने घटनास्थल पर सुषमा को मृत घोषित कर दिया। बता जा रहा है कि चार साल पहले सुषमा के पति की बहन की भी इसी ढांग से गिरकर मौत हो गई थी।