भडयाल नाले में एनएचएआई ने डाली मिट्टी और पत्थर,

बल्ह की ग्राम पंचायत चंडयाल-भडयाल के ग्रामीण परेशान,

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। ग्राम पंचायत चंडयाल व ग्राम पंचायत भडयाल के ग्रामीण फोरलेन के कार्य से परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गांव के बीच से भडयाल नाला गुजरता है। एनएचएआई द्वारा किए जा रहे फोरलेन के कार्य में मिट्टी व पत्थर नाले में डाल कर इसे बंद कर रखा है जिससे पानी की निकासी नही हो रही।

 

नाले में मिटटी भरने से लोग परेशान

ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में सुकेती खड्ड रौद्र रूप लेती है तो इसका पानी भंडयाल गांव के लोगों के घरों में घूस जाता है। कई बार फोटोग्राफी हुई, खबरे भी लगी लेकिन समाधान नही हुआ। इतना ही नही अब फोरलेन के कार्य के दौरान जंहा सुकेती खड्ड से भंडयाल नाले का संगम होता है उस स्थान पर पुल निर्माण होना है। इस कार्य में नाले के बीच कम स्थान रखा जा रहा है जिसमें बरसात के पानी का कुछ हिस्सा भी नही गुजरेगा, जिससे पानी का भरवा होगा और भंडयाल के लोग परेशान होगे। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष भी जिला प्रशासन से एनएचआई को फलाई ओवर बनाने के आदेश देने की गुहार लगाई थी लेकिन इस ओर कोई कार्य नही हुआ।

 

उनहोने बताया कि इस समस्या को लेकर पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव भी भेजे, लिखित मांग भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। ग्रामीण ने जिला प्रशासन से नाले पर से फलाई ओवर का निर्माण करने, भंडयाल गांव में बनाई जा रही अवैध डंपिंग साईट पर भी कार्यवाही की मांग की है। गुस्साए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन के अंदर जिला प्रशासन ने नाले से मिट्टी को नही उठाया तो सारे ग्रामीण उग्र आंदोलन करंेगें और अनशन पर बैठने को मजबूर होगें।