निबोश बने सर्वोदय ह्यूमन एंड नेचर डेवलपमेंट सोसाइटी के उपाध्यक्ष

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। सर्वोदय ह्यूमन एंड नेचर डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष आयुष वर्मा ने शिमला के निबोश  को सर्वोदय ह्यूमन एंड नेचर डिवैल्पमैंट सोसायटी जिला शिमला का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। निबोश रोहड़ू  छुहारा के झंजवाणी गाँव  से संबंध रखते हैं और छात्र राजनीति में सक्रिय हैं।

यह भी पढ़े:-प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास कुल इतने आवदेन

वह शिमला  के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली महाविद्यालय की एन. एस.यू. आई. इकाई के अध्यक्ष भी हैं और सदैव छात्र हित व समाज के हित के लिए कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं। निबोश ने कहा कि जल्द ही प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक कर संस्था की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।