ऑनलाइन ठगी मामले में नाईजीरियन दंपति गिरफ्तार, पीड़ित से लुटे 13 लाख रूपये

0
6
आदर्श हिमाचल ब्यूरो

चंबा। हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगतार बढ़ते जा रहे है। कई लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए है। ऐसा ही मामला जिला चंबा के सलूणी का हैं जहां आरोपी नाईजीरियन दंपत्ति ने एक व्यक्ति से पैसों और आईफोन का झांसा देकर 13 लाख रूपये ठग लिए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तथा चंबा की अदालत ने उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दपंती को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 16 सिम कार्डए 9 मोबाइल सेटए 6 बैंक पासबुक व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद एमईए और नाइजीरियाई हाई कमीशन को भी सूचना दे दी है और मामले की जांच चल रही है।

हाल ही मे किहार थाना में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि आरोपी ने नकली फेसबुक आईडी के जरिए पीड़ित से दोस्ती की थी और कहा कि वह लंदन से है। उसने पीड़ित को बताया कि उसके लिए एक आईफोन और 30,000 पाउंड भेजे हैं। इसके बाद पीड़ित को दोबारा फोन आया है कि पार्सल दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क ने रोक दिया था और उसे छोडऩे के लिए पैसे जमा करवाने पड़ेंगे। पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया और उसके खाते में पैसे जमा करवाता रहा। उसने 13 लाख की कुल रकम जमा करवाई। इसके बाद जब पार्सल नहीं मिला तो उसे ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ।

एसपी चंबा अरुल कुमार ने बताया कि किहार थाना में एक व्यक्ति ने यह ठगी का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने बैंक खाते के नंबर और मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए दिल्ली में जाकर इन ठगों को पकड़ा हैं और चंबा में अदालत ने उन्हें 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है।