आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भण्ड़ारी व जिला युवा कांग्रेस शिमला शहरी के अध्यक्ष अंकुश कुमार गोनू के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से रिज मैदान पर स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति तक ”किसान नही तो देश नही” के स्लोगन के साथ दिल्ली बाॅर्डर पर किसान आंदोलन में शहीद हुए अन्नदाताओं को श्रöाजंलि अर्पित कर ”एक दीया शहीदों के नाम” शांतिपूर्वक कैण्ड़ल मार्च निकाला गया।
नेगी निगम भण्ड़ारी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों पर अत्याचार खत्म करने को तैयार नही हैं इतने पुरजोर विरोध के बावजूद भी सरकार हठ मारकर बैठी है कि बिल वापिस नही लेगी। केन्द्र सरकार की इस हठ के चलते अब तक 57 किसानों की प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बाॅर्डर पर मृत्यु हो चुकी हैं। अब तक भी प्रधानमंत्री जी का दिल नही पसीज रहा और वह अपने अहंकार में मस्त हैं।
नेगी ने कहा कि अन्नदाताओं का सम्मान भारत की शान रहा है। पुरा देश आज किसानों की इन कुर्बानियो से दुखी व विचलित हैं। उन्होंने कहा कि काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष में शहीद हुए अन्नदाताओं को नमन और उनके परिवारों को प्रणाम यही हमारी श्रöाजंलि है! उन किसानों के लिए जो हमारे भविष्य के लिए सरकारी तंत्र से लड़ते हुए दिल्ली के बाॅर्ड़र पर शहीद हो गए, युवा कांग्रेस आपकी कुर्बानी को जाया नही जाने देंगे और पीढ़ियां आपके कुर्बानियों को याद रखेगी।
नेगी निगम भण्ड़ारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक इन्टर व्यू में ब्यान दिया कि अमेरिका में जो अहिंसा हो रही हैं उसको देखते हुए मुझे बहुत दुःख हो रहा हैं लेकिन में माननीय प्रधानमंत्री जी से पुछना चाहुॅंगा कि अपने देश में 60 से ज्यादा किसान मर चुके हैं उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं। आप अमेरिका के प्रधानमंत्री हैं या भारत के?
उन्हांेने कहा कि अपना हक मांग रहे किसानों को बदले मे मौत क्यों मिली?, क्या ये तानाशाह सरकार देगी 57 किसानों की मौत का जवाब?, किसानों की मौत का तमाशा क्यों देख रही हैं सरकार? क्या अपने परिवार को खो चुके किसान परिवारों को जवाब देगी ये सरकार और कितने किसानों की लाशें देखना चाहती हंै ये गूॅंगी-बहरी मोदी सरकार? आओ अन्नदाताओं की इन कुर्बानियों को श्रद्धांजलि दें!
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अखिल अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेश महासचिव निशांत ठाकुर, शिमला जिला युवा कांग्रेस शहरी के उपाध्यक्ष संदीप चैहान, महासचिव दलीप चैहान व प्रांजल, किन्नौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष किरण पांगटू , हेमराज, अमित, रजनीश, अंकुर, अतुल, अमित शीपू, अंकित, अक्षय ठाकुर, मनोज चैहान, यासिन भटट, रोहित, साहिल, प्यारे लाल, जितू, भान सिंह, अमित व अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।