कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस पार्टी का मतविभाजन रोकने के लिए सभी नगर निकायों में किया चुनाव समन्वयकों को तैनात

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला।  आगामी 10 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश में नगर निकायों के लिए मतदान होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के मतदाता अपने-अपने वार्ड़ों अथवा क्षेत्रों से प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। नगर निकायों के चुनाव हालांकि पार्टी सिम्बल पर नहीं हो रहे हैं परन्तुफिर भी प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष तौर पर सभी राजनैतिक दलों से जुड़े प्रत्याशी इन चुनावों में हिस्सा ले रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इन निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशियों तथा पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बनाने तथा कांग्रेस पार्टी का मतविभाजन रोकने के लिए सभी नगर निकायों के लिए चुनाव समन्वयकों को तैनात किया है। ये चुनाव समन्वयक अपने-अपने क्षेत्रांे के तहत पड़ने वाले नगर पालिकाओंनगर परिषदों और नगर पंचायतों में प्रत्याशियों तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर चुनावी गतिविधियों पर पुरा फोकस करेगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व में नियुक्त ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिवों को ही आबंटित विधान सभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले नगर निकायों में चुनाव समन्वयक नियुक्त किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिन सचिवों को विधान सभा का प्रभारी बनाया गया है अब वही सचिव निकाय चुनावों के लिए चुनाव समन्वयक होंगे। उन्होने सभी चुनाव समन्वयकों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने आबंटित क्षेत्रों के तहत आने वालें नगर निकायों में कांग्रेस प्रत्याशियोंवरिष्ठ नेताओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर चुनावी गतिविधियों का पार्टी की रणनीति अनुसार कार्य करें।