आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहांडा में बुधवार को वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक लेवल प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में निहरी ब्लॉक के आठ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निहरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कमांड स्कूल ने दूसरा व प्रेसी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मंडी संजय कुमार ने बताया की भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशों के अनुसार वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रथम, दूसरे व् तीसरे स्थान पर रहने वालो प्रतियोगियों के लिए अब जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बैंक द्वारा विजेता टीमों मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन्हें पांच हज़ार रुपए, चार हज़ार रुपए व तीन हज़ार रुपए पुरस्कार स्वरूप उनके बचत खतों में दिए जाएंगे। अन्य को सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र दिए गए.
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मंडी संजय कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक कुल्लू सुरेश कुमार बोध, डायरेक्टर आरसेटी देवेंदर कुमार तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहांडा के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद उपस्थित रहे।