मंडी में H-3N-2 फ्लू का अभी तक नही कोई मामला, बुखार, खांसी एवं बलगम, गला दर्द है लक्षण

लोग एच-3 एन-2 फ्लू के प्रति रहें सतर्क, सीएमओ ने दिए निर्देश

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जिला में कोरोना के 22 मामले अभी भी एक्टिव, कुल्लू जिला के एक व्यक्ति कीे हो चुकी है मौत

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

मंडी। जिला स्वास्थ्य विभाग एच 1 एन वन, और एच-3 एन-2 फ्लू से निपटने के लिए सभी खंड स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएमओ मंडी ने जानकारी दी है कि एच-3 एन-2 फ्लू का मंडी जिला में एक भी मामला सामने नही आया है लेकिन कोरोना के 22 मामले एक्टिव है। उन्होने लोगों से एहतियात बरतने और फ्लू होने पर डॉक्टरी जांच की सलाह दी है।

इन्फ्लूएंजा वायरस कोरोना की तरह ही एक संक्रामक बीमारी

देश में एच 3 एन 2 फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है। वही बात अगर मंडी जिला की कि जाए तो यंहा इसका एक भी मामला सामने नही आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस बीमारी में बुखार, खांसी एवं बलगम समेत समस्या के लक्षण दिखाई देते हैं। इसके अलावा कुछ मरीजों को शरीर में दर्द, उल्टी या दस्त सहित अन्य समस्याएं भी होती हैं। इनफ्लूएंजा वायरस भी एक दूसरे से फैलता है। यह भी कोरोना की तरह ही एक संक्रामक बीमारी है।

ये है इस बीमारी के लक्षण 

इस बीमारी को तीन चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में जिस मरीज को गले में दर्द, कफ, बुखार के लक्षण होते है उसेे घर में ही रहना होता है इसे किसी टेस्ट की आवयकता नही रहती। केटागिरी बी में गले में दर्द, कफ, बुखार के लक्षण ज्यादा मात्रा में होते है यह लक्षण 65 वर्ष से अधिक और गर्वभती महिलाओं में देखे जाते है इन्हे डॉक्टर से जांच करवाकर टेस्ट करवाना जरूरी होता है। केटागिरी सी वाले मरीजों को अस्पताल में जाकर डॉक्टरों से जांच करवाकर अपना इलाज करवना जरूरी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया….

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि मंडी जिला में 2023 में कोरोना के 43 हजार एक सौ टेस्ट हुए जिसमें 22 केस एक्टिव है 42571 मरीज ठीक हो चुके है। किसी की मौत नही हुई है लेकिन अब तक इस फलू से 517 मौत हुई है। उन्होने बताया कि इस बीमारी से कुल्लू जिला के एक व्यक्ति की मौत हुई है और वह अन्य बीमारी से भी ग्रसित है। उन्होने कहा कि दवाईयां उचित मात्रा में उपलब्ध और वैक्सीनेशन भी जारी है। जो लोग आईसोलेट है उनहे घरों में ही किट दी जा रही है।