फर्जी डिग्री घोटाला सीबीआई को सौंपने का विचार नहींः गोविंद ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला।  प्रदेश में बहुचर्चित एक निजी विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का कोई विचार नही। क्योंकि पुलिस द्वारा गठित एसआईटी अन्वेषण प्राथमिकता से किया जा रहा है।
यह बात हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एक लिखित जवाब देते हुए गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य मुकेश अग्निहोत्री के जबाव में कही।

गोबिंद सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से 31 दिसम्बर 2019 को लिखे एक पत्र से छह जनवरी, 2020 को एक शिकायत मिली है, जिसमें शिकायतकर्ता टी. नंद कुमार और अन्य ने देश के अनेक विश्वविद्यालयों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के मानव भारती यूनिवर्सिटी सोलन पर फर्जी डिग्री बेचने का आरोप लगाया है।

वर्ष 2009 से 2020 तक जाती डिग्रियां तैयार करके फर्जी तौर पर वितरित किए जाने का संदेह है, जिस पर अभी अन्वेषण प्राथमिकता से जारी है। परन्तु अभी यह कहा नहीं जा सकता है कि उक्त मामले में अभी तक कुल कितनी डिग्रियां फर्जी तौर पर बांटी गई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों जिसमें राजकुमार राणा, मुनीष गोयल, प्रमोद कुमार, अनुप ठाकुर और के.के. सिंह गिरफ्तार किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि मामले के जांच पुलिस एसआईटी कर रही है। इस लिए जांच को सीबीआई को सौंपने का कोई विचार नहीं है।