भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण गग्गल हवाई अड्डे के रनवे को 1371 से बढ़ाकर करेगा 3010 मीटर :मुख्यमंत्री

विधानसभा के चौथे दिन सदन में जवाब देते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
विधानसभा के चौथे दिन सदन में जवाब देते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( आईएए) द्वारा कांगड़ा जिले में गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार करने की योजना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि गगल हवाई अड्डे के रनवे को 1371 मीटर से 3010 मीटर तक विस्तार किया जाएगा।

गुरूवार को यहां कांगडा के विधायक पवन कुमार के गगल हवाई अड्डे के विस्तार पर पूछे गए प्रश्न के लिखित जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि उपायुक्त कांगड़ा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपरोक्त विस्तार के लिए तहसील शाहपुर में और तहसील कांगडा में 144-53-23 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि के अधिग्रहण के लिए एडीएम की अध्यक्षता में नेगोशियशन कमेठी का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सह-उपसचिव राजस्व हिपा शिमला के माध्यम से आगामी कार्रवाई की जानी प्रस्तावित है, जिससे विस्थापित होने वाले लोगों का अनुमान लगाते हुए आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि को अंतिम रूप देने के प्श्चात भूमि अधिग्रहण का प्रयास नैगोसियेशन कमेठी के माध्यम से किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस भूमि के अधिग्रहण से विस्थापित होने वाले लोगों को भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्वास अधिनियम के तहत निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।