आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में वीरवार को 11 जिलों से 319 मामले सामने आए हैं। इनमे सर्वाधिक 99 मामले जिला सोलन से है। ऊना 21, मंडी 64, कांगड़ा में 65, सिरमौर 12, कुल्लू चार, चंबा सात, बिलासपुर 15, हमीरपुर 20, किन्नौर 12 और शिमला में 35 पॉजिटिव मामले आए हैं।
इसके अलावा जिला कुल्लू में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में दिल की बीमारी से पीड़ित भुंतर के साथ गड़सा घाटी के हुरला की 75 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। डीसी कुल्लू डॉ. रिचा वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि
महिला को छाती में दर्द की शिकायत पर अस्पताल के ट्रामा वार्ड में दाखिल किया गया था। महिला दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। यहां मौत के दो दिन बाद महिला की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटव आई है।
ऊना जिले के हरोली उपमंडल के सिंगा की 34 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई है। मौत के बाद महिला का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, शिमला के आईजीएमसी में भी देर रात को दो मरीजों की मौत हो गई है।
सिरमौर जिले के दो कोरोना संक्रमितों की गुरुवार को मौत हो गई। पांवटा की सेवानिवृत्त महिला बैंक कर्मचारी की कोरोना से देहरादून में मौत हो गई। मृतक 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुई थी और 8 सितंबर को भी बैंक में आई थी। वहीं बैंक 24 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल ने पुष्टि की है। वहीं, शाम को सतौन के कोरोना संक्रमित युवक ने चंडीगढ़ में दम तोड़ा। वहीं, सोलन के होमगार्ड जवान की कोरोना से पीजीआई में मौत हो गई।