आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । बीते करीब दो माह से रसोई गैस की आपूर्ति न होने से धरेच, चियोग और सतोग पंचायत के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । गृहिणीयों को खाना पकाने के लिए पारंपरिक लकड़ी जलाने वाले चूल्हे पर निर्भर रहना पड़ रहा है । जिला शिमला भाजपा सचिव शिव राम शर्मा ने बताया कि धरेच पंचायत में हर महीने की 11 तारीख को नागरिक आपूर्ति निगम ठियोग एजेंसी द्वारा रसोई गैस का वितरण किया जाता है परंतु बीेते अगस्त माह की 11 तारीख को रसोई गैस की गाड़ी न आने से लोगों को बहुत परेशान झेलनी पड़ रही है और अभी तक रसोई गैस का वितरण नहीं किया गया है ।
यह भी पढ़े:- भारत मंडपम में स्थापित नटराज मूर्ति भारत की सदियों पुरानी कलात्मकता और परंपराओं की साक्षी- प्रधानमंत्री
शिवराम शर्मा ने बताया कि इन दिनों किसान खेती के कार्य में व्यस्त है और दूसरी ओर रसोई गैस ने होने से विशेषकर महिलाओं को बरसात के मौसम में गीली लकड़ियां जलाकर खाना बनाने को मजबूर होना पड़ रहा है । शर्मा ने बताया कि धरेच के साथ लगती सतोग पंचायत, नहोल, अलोटी , टयाली इत्यादि किसी भी क्षेत्र में रसोई गैस की बीते माह से लेकर आपूर्ति नहीं हो पा रही है । उन्होने सरकार से मांग की है कि लोगों की इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए ।
नागरिक आपूर्ति गैस एजेंसी ठियोग के प्रभारी अरूण रेक्टा ने बताया कि बीते दिनों चक्की मोड़ पर सड़क अवरूद्ध होने से रसोई गैस की सप्लाई नहीं आई जिस कारण क्षेत्र में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । उन्होने बताया कि धरेच व साथ लगते क्षेत्रों में शीघ्र ही रसोई गैस की आपूर्ति कर दी जाएगी ।