शिमला : शहरी विकास आवास नगर नियोजन संसदीय कार्य एंव वित्त मंत्री ने आज कोटखाई में कोटखाई हरिद्वार बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र की पुरानी मांग है जिसकी पूर्ति करते हुए उन्होंने बताया कि यह बस निरंतर इस क्षेत्र से हरिद्वार के लिए जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
कोटखाई क्षेत्र की जनता के लिए कोटखाई से हरिद्वार बस सेवा की सुविधा रविवार से शुरू कर दी गई है. इसका शुभारंभ शहरी एवं विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा किया गया. कोटखाई से हरिद्वार का समय 5-30 शाम को शिमला से 8:10 पर हरिद्वार के लिए चलेगी जो कि हरिद्वार सुबह 5-40 पर पहुंचेगी हरिद्वार से शाम 6:40 चलेगी वह कोटखाई सुबह 6:40 पर पहुंचेगी.
कोटखाई से हरिद्वार बस सेवा वाया चंडीगढ़ अंबाला सहारनपुर होकर हरिद्वार के लिए शुरू की गई है इसके चलने से बागवानो को सेब सीजन में आने वाली लेबर के लिए सुविधा मिल पाएगी. इस मौके पर आईटी प्रमुख चेतन बरागटा, जिला परिषद सदस्य अनिल कालटा, आर एम एचआरटीसी विनोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई भाजपा गोपाल जबैईक आदि मौजूद रहे.