शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक नाबालिग के साथ एक ट्रक में दुराचार का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की की उम्र 16 वर्षीय बताई जा रही है.
यह घटना चौपाल थाना क्षेत्र की है. जहां 34 वर्षीय युवक ने एक ट्रक चालक के साथ मिलकर इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की पुष्टि एसपी मोनिका भुटूंगरू ने की है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने इस घटनाक्रम की जानकारी पहले अपनी माँ को दी, जिसके बाद मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धार 376,342, 34 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली थी और शाम 5 बजे जब वो जंगल से गुजर रही थी लेकिन देरी होने के कारण उसने वापस घर लौटने का फैसला लिया. इस बीच उसने वहां से गुजर रहे एक ट्रक से लिफ्ट ली. ट्रक में चालक के साथ एक युवक बैठा था जो किशोरी को पहले से जानता था. कुछ दूरी के बाद चालक ने ट्रक रोका दिया और ट्रक से नीचे उतर गया. इस बीच युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए युवती के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. बता दें कि शिकायत के अनुसार ट्रक चालक ने भी युवती के साथ छेड़छाड़ की है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल करवाया है और अभी उसके अदालत में बयान होना बाकी है. साथ पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन चल रही है.