“फिट इंडिया अभियान” के तहत एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा ने दिलाई शिक्षकों और गैर शिक्षकों को कोरोना महामारी से लड़ने की शपथ

0
3
NSS in-charge Kuldeep Justa
NSS in-charge Kuldeep Justa

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। फिट इंडिया अभियान के तहत शुक्रवार को अंतिम चरण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल में एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा ने शिक्षकों और गैर शिक्षकों को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई। पाठशाला के प्रधानाचार्य रविंद्र दत शर्मा ने भी छात्रों को आॅनलाइन माध्यम से कोविड-19 की शपथ दिलाई। बता दें कि रावमापा मंढोल की एनएसएस इकाई की ओर से फिट इंडिया अभियान के तहत पाठशाला के 40 स्वयंसेवियों ने 15 अगस्त से लेकर कुल 7247 किलोमीटर तक की दौड़ लगाई थी ताकि वह फिट रह सके। इसके अलावा घर पर रहकर भी एनएसएस स्वयंसेवी योग, लाॅन्ग जंप कई तरह का योगाभ्यास कर रहे है और इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी जागरूक कर रहे है।

NSS in-charge Kuldeep Justa
NSS in-charge Kuldeep Justa

मंढोल स्कूल के एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा एवं इतिहास प्रवक्ता ने बताया कि महात्मा गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान के तहत यह लक्ष्य निर्धारित किया गया था कि प्रत्येक स्वयंसेवी अपने गांव कम से कम पांच परिवारों को इस अभियान से जोड़कर भारत को फिट रखने में अपनी भूमिका निभाएं।