आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। फिट इंडिया अभियान के तहत शुक्रवार को अंतिम चरण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल में एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा ने शिक्षकों और गैर शिक्षकों को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई। पाठशाला के प्रधानाचार्य रविंद्र दत शर्मा ने भी छात्रों को आॅनलाइन माध्यम से कोविड-19 की शपथ दिलाई। बता दें कि रावमापा मंढोल की एनएसएस इकाई की ओर से फिट इंडिया अभियान के तहत पाठशाला के 40 स्वयंसेवियों ने 15 अगस्त से लेकर कुल 7247 किलोमीटर तक की दौड़ लगाई थी ताकि वह फिट रह सके। इसके अलावा घर पर रहकर भी एनएसएस स्वयंसेवी योग, लाॅन्ग जंप कई तरह का योगाभ्यास कर रहे है और इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी जागरूक कर रहे है।

मंढोल स्कूल के एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा एवं इतिहास प्रवक्ता ने बताया कि महात्मा गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान के तहत यह लक्ष्य निर्धारित किया गया था कि प्रत्येक स्वयंसेवी अपने गांव कम से कम पांच परिवारों को इस अभियान से जोड़कर भारत को फिट रखने में अपनी भूमिका निभाएं।