मंढोल स्कूल की एनएसएस इकाई ने किया सार्वजनिक शौचालय का निर्माण 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

जुब्बल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल की एनएसएस इकाई ने प्रभारी कुलदीप जस्टा (प्रवक्ता इतिहास) के नेतृत्व में स्थानीय गांव के बाहर एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया |

इस शौचालय को बनाने का मुख्य उद्देश्य गांव के लोगो खासकर महिलाओ को खुले में शौच करने की दिक्कतों से बचना तथा खुले में शौच करने से होने वाली कई खतरनाक बीमारियों से बचाना था ।

शौचालय के बनाने से अब गांव में आने वाले कामगारों के परिवारों तथा मजदूरों को खुले में शौच जाने को मजबूर नहीं होना पड़ता । इसके बनने से पूरा गांव मल से मुक्त हो गया है और हैजा इत्यादि बीमारियों के फैलने का डॉ भी समाप्त हो गया है ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंदर दत शर्मा ने एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा की इस जनकल्याण के कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा है कि इस शौचालय निर्माण से महिलाओ को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है और लोगो को खुले में शौच करने से निजात मिल गयी है ।