मंढोल स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवकों ने देवता नागेश्वर जी के नवनिर्मित भवन के लिए किया श्रम दान

0
2
NSS LOGO
NSS LOGO

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल के एनण्एसण्एस स्वयं सेवकों ने प्रभारी कुलदीप जस्टा (प्रवक्ता इतिहास) के नेतृत्व व मार्गदर्शन में स्थानीय गांव में ग्राम देवता नागेश्वर जी के नवनिर्मित भवन के लिए श्रम दान किया । इस मंदिर का निर्माण मुख्य सड़क से लगभग सात-आठ सौ मीटर दूर हो रहा है । मंदिर के लिए निर्माण सामग्री जैसे रेता-बजरी एवं ईंटे मुख्य सड़क पर उतारनी पड़ती है और वहाँ से पीठ पर उठा कर मंदिर निर्माण स्थल तक ले जानी पड़ती है ।

NSSके चालीस स्वयं सेवियो ने मुख्य सड़क से तीन हजार ईंटे मंदिर निर्माण स्थल तक पहुंचाई । पाठशाला NSS प्रभारी कुलदीप जस्टा ने स्वयं सेवियो की मानव श्रृंखला बनाई तथा तीन पड़ाव बनाकर ईंटे मंदिर तक पहुंचाई । कुलदीप जस्टा ने बताया कि स्वयं सेवियो ने इस श्रमदान का लुत्फ उठाया क्योकि उनको ज्यादा शारीरिक श्रम भी नहीं करना पड़ा और ईंटे भी मंदिर तक पहुँच गई

पाठशाला के प्रधानाचार्य रच्छ्पाल ब्रागटा ने इस श्रमदान के लिए स्वयं सेवियो की सराहना की तथा कहा कि इससे छात्रों को एकजुट होकर श्रम करने के महत्व की जानकारी हासिल हुई।