मंढोल पाठशाला के एनएसएस स्वयंसेवियों ने गोद लिए गांव जोऊटा को किया पाॅलिथीन मुक्त

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल के एनएसएस स्वयं सेवियों ने पाठशाला के साथ लगते गांव मंढोल तथा जोऊटा को सन 2017 में पॉलीथिन मुक्त बनाने का जो बीड़ा उठाया था , एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा ( प्रवक्ता इतिहास) के नेतृत्व में स्वयं सेवियों ने सितम्बर 2019 में इन गांव को पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त कर दिया है ।

स्वयं सेवको ने श्रमदान से पूरे गांव के पॉलीथिन एकाग्रित किये तथा ग्रामीणों को पॉलीथिन का कम से कम उपयोग करने के लिए कहा | स्वयं सेवियों ने गांव में घर-घर जाकर लोगो को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी कि किस तरह पॉलीथिन हमारी भूमि तथा पालतू पशुओ के लिए हानिकारक है । स्वयं सेवियों ने यह मुहिम लगातार दो वर्षो तक चलाई |
पाठशाला के प्रधानाचार्य रविन्दर दत्त शर्मा ने इसके लिए स्वयं सेवको की प्रशंसा की तथा कहा कि छात्र ही राष्ट्र निर्माता है और राष्ट्र के निर्माण की शुरुआत हमारे समाज से ही शुरू होती है ।