आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्रों ने एचपीयू कैंपस में पूर्व छात्र सम्मलेन में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु का स्वागत किया। इस मौके पर एनएसयूआई द्वारा छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा गया। प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने जानकारी दी कि एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग प्रमुखता से उठाई। एचपीयू में नियमित कुलपति की नियुक्ति की लंबित मांग भी मुख्यमंत्री के सामने फिरसे उठी।
साथ ही एनएसयूआई ने मांग उठाई कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के समय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंदर की गई सभी शिक्षक व गैर शिक्षक भर्तियों के घोटालों की न्यायिक जांच की जाए। परिसर प्रभारी परवीन मिन्हास ने कहा कि एनएसयूआई के छात्रों ने यह भी मांग भी उठाई कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों का सेवा विस्तार रद्द कर स्थाई कर्मचारियों की नियुक्तियाँ जल्द की जाए। इसके अतिरिक्त एनएसयूआई ने विवि लाइब्रेरी व हास्टलों के मुद्दों को लेकर भी कई मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई।