*NSUI ने लांच किया शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान*|

0
4

 

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

रोहडूू ,शिक्षा मे घोटालेबाजी व्यापारीकरण, निजीकरण के खिलाफ NSUI ने छेड़ा अभियान: छतर ठाकुर*||
हिमाचल प्रदेश मे NSUI ने शिक्षा मे हो रहे घोटालेबाजी, व्यापारीकारण , व कोरोना जैसी महामारी मे NEP की खामियों को लेकर अभियान लगातार चला रखा है,

NSUI के हिमाचल अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने बताया की नई शिक्षा नीति के द्वारा केंद्र सरकार शिक्षा के व्यापारीकरण को बढ़ावा दे रही है, एक ऐसा समय जब पुरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, देश की अर्थव्यवस्था की हालात खस्ता है, ऐसे समय मे नई शिक्षा नीति के द्वारा शिक्षा के व्यापारीकरण को बढ़ावा दे रही है,

ठाकुर ने बताया की जब हम इसको हिमाचल प्रदेश के हिसाब से देखे तो लगातार प्रदेश सरकार व पुरा प्रशासन शिक्षा मे घोटालेबाजी को बढ़ावा दे रहे है, ना UGC के नियमो को, न छात्रों के मूलभूत समस्याओं को मध्य नजर रख रही, सभी नियमो को खत्म करने के लिए प्रयासरत है, निजी वि० वि० मे डिग्रियों मे घोटालेबाजी चरम पर है, जिसकी कोई जाँच नही हो रही|

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की मौजूदा प्रदेश व केंद्र सरकार सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर तुली हुई है, इस प्रकार से तो सरकारी नौकरियों की संख्या कम हो जाएगी, देश मे बेरोजगारी पहले ही चरम पर है , साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की निजीकरण को बढ़ावा देने की नीतियां आग मे घी का काम कर रही है |

प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मैहता ने बताया की केंद्र मे NDA की सरकार आने के बाद से ही छात्रों की विभिन्न स्काॅलारशिप रोकी जा रही और तो और NTA द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं मे भी गड़बड़ी सामने आ रही है |

NSUI प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की NSUI पूरे प्रदेश मे इस अभियान के ज़रिए केंद्र व प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी, व्यापारीकरण को बढ़ावा देने वाली नीतियों को छात्रों व जनता तक पहुंचाएगी | रोहड़ू मे आयोजित इस पत्रवार्ता मे प्रदेश सचिव अंकित ठाकुर , ज़िला महासचिव वैभव मेहता ,परिसर अध्यक्ष विक्रमठाकुर,रमीज़ ,विशाल,सौरव,प्रवीण, उज्जवल ,,अंकित घेदटा आदि मौजूद रहे|