राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किया जाना देश में लोकतंत्र की हत्या – छत्तर ठाकुर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किये जाने के खिलाफ आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परिसर में पदयात्रा व धरना-प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष छतर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी-आरआरएस को राहुल गांधी से इतना भय हो गया है कि वे इस प्रकार के हतकंडे अपनाने से भी पीछे नहीं हट रहे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही बीजेपी सरकार उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने लगी है। राहुल गांधी का बढ़ता जनाधार देखकर केंद्र की सरकार में बैठे कुछ षड्यंत्रकारी सक्रिय होकर इस प्रकार की ओछी हरकतों को अंजाम देने से पिछे नहीं हट रहे, भले ही इसके लिए उन्हें देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर ही घात क्यों न करना पड़े।
यह भी पढ़े:- संसद मार्च में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रतिभा सिंह को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
छत्तर ठाकुर ने भाजपा की केंद्र आर्कार पर आरोप लगाया कि देश भर में मोदी-अडानी की जोड़ी पर उठे सवाल को दबाने के लिए और राहुल गांधी को रोकने के लिए भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर अपनी तुच्छ राजनीति को अंजाम दे रही है। छत्तर ठाकुर ने जानकारी दी कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वाहन पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में राहुल गांधी के समर्थन में छात्रों द्वारा रोष प्रदर्शन किए गए। इस मौके पर एनएसयूआई के विश्वविद्यालय इकाई प्रभारी प्रवीण मीन्हास व अध्यक्ष रजत भारद्वाज ने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सहित हिमाचल के हज़ारों छात्र-छात्राएं राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। इस अवसर पर प्रदेश एनएसयूआई के राज्य उपाध्यक्ष विनू मेहता, अक्षिता भरोटा, नितिन देष्टा, चन्दन महाजन, सिमरन नेगी, सुमनदीप, महेश, यशवंत, आवेश, निखिल घामत्ता, सनी पाटक सहित अन्य कई छात्र मौजूद रहे।











