आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन विश्वविद्यालय इकाई ने आज विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा कि कुलपति महोदय के पास आरएसएस कार्यलय जाने का समय है परन्तु छात्रों की समस्या सुनने का वक्त नहीं है। लगातार विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन हो रहे है। और पूरा विश्वविद्यालय पुलिस छाबनी में तबदील हो चुका है परन्तु कुलपति विश्वविद्यालय से मुँह छुपाते हुऐ भागते हैं और छात्रों की समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता हर दिन धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। परन्तु कुलपति के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही शिमला जिला अध्यक्ष योगेंदर योगी ने बोला कि जब तक प्रवेश परीक्षाएं बहाल नहीं होती तब तक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इस मुद्दे के लिये लड़ता रहेगा।