छात्रों की हितों की बात न करके राजनीतिक गुंडो का काम कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता- आकाश नेगी

बोले.....छात्र मुद्दों को छोड़ गुंडागर्दी कर रही एनएसयूआई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि आज एनएसयूआई का पूरे देश में पतन हो गया है। यह खुद को छात्र संगठन कहे जाने वाला संगठन कांग्रेस का पिछलग्गू छात्र संगठन बन गया है‌ जो कांग्रेस के दिशा निर्देशों व इशारों पर काम करता है ‌।
उनका कहना है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा आज लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर के साथ अभद्र व्यवहार और धक्का मुक्की करने का प्रयास किया गया, छात्र संगठन के रूप में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का ऐसा करना निंदनीय है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का ऐसा करना दर्शाता है कि किस तरह से एनएसयूआई कांग्रेस के पिछलग्गू संगठन के रूप में कार्य करती है। एक छात्र संगठन का काम होता है कि वह शैक्षणिक परिसरों में छात्र हितों के लिए कार्य करें ना की अपने राजनीतिक संगठन के आकाओं को खुश करने के लिए कार्य करें।
 छात्र संगठनों का काम विद्यार्थियों की समस्याओं को उठाना व समाधान करवाना होता है । परंतु एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्र राजनीति से दूर हट कर नेताओं का घेराव कर रहे हैं ‌। छात्र मांगों को उठाना तो दूर की बात अपित  हिमाचल में किसी भी छात्र मांग का पता तक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ को नहीं है लेकिन अगर राजनीति की बात की जाए तो राजनीतिक गुंडों का संगठन होने की पूरी भूमिका एनएसयूआई निभा रही है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की पुरजोर निंदा करती है वह एनएसयूआई से राजनीति से ऊपर उठकर छात्र मुद्दों पर भी ध्यान देने का आग्रह करती है नही तो आगे से हमेशा ही अन्य छात्र संगठनों से आए व्यक्ति ही एनएसयूआई का  नेतृत्व करते रहेंगे
Ads