शवाड विद्यालय में मनाया गया पोषण पखवाड़ा

Nutrition fortnight celebrated at Government Senior Secondary School Shawad

0
4
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनीशिक्षा खण्ड आनी के शवाड़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने कुपोषण से बचने के लिए संतुलित एवं स्वास्थ्यवर्धक आहार लेने की बच्चों को सलाह दी।
उन्होंने कुपोषण क्या है, कुपोषण के प्रभाव, कुपोषण के कारण, सरकार द्वारा किये गए प्रयास जैसे कि “राष्ट्रीय पोषण नीति 1993”, “मिड-डे मील कार्यक्रम”, “पोषण अभियान” आदि कार्यक्रमों सहित मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। पाठशाला के विज्ञान अध्यापक धीरज शर्मा ने दैनिक पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोटीन, ऊर्जा, विटामिनों और खनिज तत्वों से बच्चों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर कुपोषण से संबन्धित पेंटिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता भी कारवाई गई।
पेंटिंग में प्रथम स्थान शिवांगी और द्वितीय स्थान सिमरन ने हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में कृतिका ने प्रथम और सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।