आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी । बाल विकास परियोजना आनी द्वारा वृत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र कराणा में सही पोषण को लेकर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कराणा -1 के उप प्रधान राजकुमार व अन्य पंचायत सदस्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वृत कुंगश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं तथा ग्राम पंचायत कराणा के महिला मंडलों तथा स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। इसमें महिला मंडल मौण, कुठेड़, बटाला तथा देऊरीधार आदि महिला मंडल उपस्थित रहे । शिविर में आंगनबाड़ी. कार्यकताओं ने मोटे व विलुप्त हो रहे अनाजों . की प्रदर्शिनी लगाकर लोगों को जागरूक किया तथा उनके स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में जानकारी दी । जागरूकता शिविर में वृत कुंगश के पर्यवेक्षक मीना राम ठाकुर ने मोटे अनाजों के महत्व एवम् पोषण तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से महिलाओं को जागरूक किया।
इसके अतिरिक्त पर्यवेक्षक ने पोषण अभियान एवम् विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे पीएमएमवीवाई . बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, मदर टरेसा आदि कई योजनाओं पर जानकारी साँझा की। पर्यवेक्षक ने महिलाओं को घरेलू हिंसा , बाल विवाह पर रोक लगने के लिए उन्हें जागरूक किया। साथ ही पर्यवेक्षक ने विभाग संबंधी ही ही योजनाओं को अन्य लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया।