आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से शिव शक्ति युवक मंडल बकारटी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को शपत दिलाई। साथ ही सभी युवाओ के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में पूर्व में रहे कौशल विकास निगम के वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा वहां पर उपस्थित रहे। उनके द्वारा बताया गया कि आप सब युवा मतदाता, मतदाताओं की नई पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं।
आपकी पीढ़ी हमारे देश के भविष्य की कर्णधार है। मुझे विश्वास है कि आप सब, मतदान के महत्व के बारे में अपने संगी-साथियों को जागरूक बनाएंगे। यह भारतीय लोकतन्त्र और चुनाव प्रक्रिया को आपका अमूल्य योगदान होगा साथ ही उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है।
युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।कार्यक्रम में शिव शक्ति युवक मंडल बकारटी के प्रधान अभिषेक द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता की शपत दिलाई। इस कार्यक्रम में शिव शक्ति युवक मंडल बकारटी के प्रधान अभिषेक और ग्राम पंचायत नाल्टी के उप प्रधान राजीव शर्मा ,विशाल आकाश ,सोनू व अन्य युवा वहां पर उपस्थित रहे।