आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरा। बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर के सौजन्य से परियोजना के अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस ग्राम पंचायत बणी में आयोजित किया गया । इस उपलक्ष पर कन्या भ्रूण हत्या , लिंग भेदभाव , प्रसव पूर्व लिंग जांच , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व घटते हुए लिंगानुपात के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने समाज में बेटियो के प्रति हो रहे भेदभाव पर अपने विचार प्रकट किए। जिनमे बेटियो को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी है अनमोल , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना , मुख्यमंत्री शगुन योजना के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर जिला बाल सरक्षण अधिकारी राजेश शर्मा , बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कुमार , प्रधान ग्राम पंचायत बणी बिंदु ठाकुर , वृत पर्यवेशक संदीप कुमार और अजय राणा व अन्य जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।