आदर्श हिमाचल ब्यूरो।
करसोग । विकास खंड चुराग तहसील करसोग जिला मंडी की ग्राम पंचायत सवामाहूं मांहूनाग में बागबानी विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत उप प्रधान व प्रगतिशील किसान सहकारी सभा समिति के अध्यक्ष मोतीलाल गौतम जी की अध्यक्षता रही इस शिविर में लगभग 50 से 60 बागबान भाइयों ने भाग लिया।
इसमें बागबानी विभाग की ओर से एच डी ओ मैडम वनिता चुराग और उद्यान प्रसार अधिकारी द्वारा बागबान भाइयों को आजकल सेब में पोलिनेशन की और मधुमक्खी पालन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और विभाग की तरफ से किसान भाइयों को जो भी सुविधा मिलती है उस बारे में भी पूरी जानकारी दी गई जिसको सभी किसान भाइयों ने सुना और समझा इस मौके पर प्रगतिशील किसान सहकारी सभा समिति के अध्यक्ष मोतीलाल गौतम ,सी ई ओ करतार सिंह और सचिव वेद प्रकाश सहित कोषाध्यक्ष डीकम चंद और धर्म सिंह ग्राम पंचायत के पदाधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे जिसमें सभी किसानों ने प्रगतिशील किसान सहकारी सभा समिति मांहूनाग के अध्यक्ष मोती लाल गौतम और सी ई ओ करतार सिंह का धन्यवाद किया जिनके निर्देशानुसार किसानों व बागबानों को समयानुसार जानकारी प्राप्त होती है सभी किसानों ने प्रगतिशील किसान सहकारी सभा समिति अध्यक्ष मोती लाल गौतम का धन्यवाद किया।