आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भारत में आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अभी भी डेढ़ लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें गोल्डन कार्ड नहीं मिला हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश भी शामिल हैं जहां 10,759 गांवों में से एक भी आदमी के पास गोल्डन कार्ड नहीं है। प्रदेश के करीब 32 प्रतिशत परिवारों ने यह गोल्डन कार्ड ही नहीं बनाए हैं। कार्ड नहीं बनाए जाने से लाभार्थी परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
इस कार्ड से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है। इस बारे में सरकार की ओर से सभी बीडीओ को पत्र लिखा गया है। इस बारे में सभी ग्रामवासियों की ओर से पंचायत प्रधानों को लोगों को जानकारी देने को कहा गया है। प्रदेश सरकार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के उपनिदेशकों और परियोजना अधिकारियों की ओर से सभी खंड विकास अधिकारियों को पत्र भिजवाए हैं तथा अधिकारियों को पंचायतों के प्रधानों और सचिवों से संपर्क करने को कहा गया हैए जिससे वे धरातल पर इस योजना को लागू करना सुनिश्चित करें।