आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सुख की सरकार का एक साल रहा बेमिसाल यह बात कांग्रेस कमेटी द्वारा भोरंज में आयोजित कार्यक्रम में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा ने अपने सम्बोधन में कही।
राजीव राणा ने कहा कि भयंकर आपदा के कारण मिली चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद के लिए कारगर कदम उठाए हैं। प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने तथा उनके स्थाई पुनर्वास के लिए राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी कर इसे प्रभावित परिवारों तक पहुंचाना भी सुनिश्चित किया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आपदा राहत मैन्युअल में बदलाव कर मुआवजा राशि में कई गुणा बढ़ोतरी की है। राजीव राणा ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार लम्बित राजस्व मामलों का प्राथमिकता से निपटारा सुनिश्चित कर रही है। राज्य में ‘राजस्व लोक अदालत’ के माध्यम से इंतकाल के लंबे समय से लम्बित 45 हजार से अधिक मामलों का निपटारा किया गया है और इससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं।
जिस प्रकार प्रदेश की वर्तमान सरकार पर जय राम सरकार द्वारा 75000 करोड़ रूपये का कर्ज़ा छोड़ा गया था, संसाधनों के आभाव के बाबजूद प्रदेश के मुखिया ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओल्ड पेंशन स्कीम, काज़ा से महिलाओ को 1500 रूपये, युवाओं के लिये स्टार्ट अप स्कीम, बेरोजगार युवाओं को ई टेक्सी योजना, पर्यटन की दृष्टि को बढ़ावा देने हेतु इको टुरीज़्म, और अपनी संवेदना को प्रकट करते हुये सुक्खू सरकार ने सुख आश्रय योजना को लागू कर यह साबित किया कि कांग्रेस हमेशा कर्मचारियों, आम जनमानस के साथ है, राणा ने कहा कि धर्मशाला में होने वाले “कांग्रेस के एक साल बेमिसाल “कार्यक्रम में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस में पूरे प्रदेश से जुड़े समस्त कार्यकर्त्ता दलबल से धर्मशाला जायेंगे।