कालेजों में अगस्त से शुरू होगीं ऑनलाइन कक्षाएं, फर्स्ट ईयर के छात्र भी जोड़ने होंगे ऑनलाइन ग्रुप पर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश के कॉलेजों में अगस्त से नए सत्र की ऑनलाइन कक्षाएं छात्रों की शुरू हो जाएंगी। प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद अब कालेजों को उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश दे दिए है। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि अगस्त के बाद फर्स्टए सेकेंड और फाइनल ईयर के लगभग 60 हजार छात्रों को ऑनलाइन व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा। फिलहाल बीते सोमवार को राज्य के 123 कालेजों में ऑनलाइन दाखिले शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- हिमाचल में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों के लोगों पर फिर सख्त हुई प्रदेश सरकार, लिए बड़े पांच फैसले
इसके साथ ही प्रिंसीपल्स के कालेजों में आने के बाद ऑनलाइन दाखिले को लेकर भी कालेज प्रबंधनों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। बता दें कि प्रदेश के लगभग सभी कालेजों में छात्रों को ऑनलाइन ही फॉर्म भरने हैं। ऐसे में सभी छात्रों को एहतियात बरतने की भी जरूरत है। गौर हो कि कालेजों में एडमिशन फीस भी ऑनलाइन ली जाएगी। फिलहाल प्रदेश में यूजीसी की गाइडलाइन के तहत ही कालेजों में शैक्षणिक सत्र अगस्त से शुरू हो सकता है।
दरअसल प्रदेश के कालेजों में छात्रों की फाइनल परीक्षाओं के अलावा अक्तूबर- नंवबर में हुई परीक्षाओं के रिजल्ट निकालना एचपीयू प्रशासन व सरकार के लिए चुनौती है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद और पूरा स्टाफ न बुलाने की वजह से विश्वविद्यालय में छात्रों के रिजल्ट निकालने में भी एचपीयू को दिक्कत हो रही है। हालांकि एचपीयू ने 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इन दिनों प्रोपोजल बना रही है कि किस तरह से परीक्षाओं से लेकर पेपर चैकिंग का कार्य पूरा किया जाए।
    प्रदेश के 123 से ज्यादा सरकारी कालेज हैं, इनमें लाखों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। कई ऐसे भी छात्र हैं, जिनके पास ऑनलाइन स्टडी के लिए कोई रास्ता नहीं है। फिलहाल अब यह साफ है कि प्रदेश विवि यूजीसी की गाइडलाइन को ही हिमाचल में लागू करेंगे। वहीं, सरकार ने भी आदेश दिए हैं कि शिक्षण संस्थान यूजीसी की ऑनलाइन साइट पर छात्रों को पढ़ाना शुरू करें।

Ads