आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना में अग्निवीर सामान्य डयूटी श्रेणी के लिए कंम्पुटराइज़ड ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (Online CEE) 17 अप्रैल, 2023 से देशभर के 376 केंन्द्रो पर 176 विभिन्न जगह पर सम्मिलित हुई। इस परीक्षा में देशभर के युवाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि शिमला और सोलन केंन्द्रो में शिमला, सोलन, सिरमोर और किन्नौर जिला के उम्मीदवारों का अच्छा प्रतिशत रहा। तथा यह परिक्षा 17 अप्रैल से 26 अप्रैल 2023 के बीच सम्मिलित हुई। परीक्षा की बदली हुई कार्यप्रणाली चयन के दौरान संज्ञानात्मक पहलू पर अधिक ध्यान सुनिश्चित करेगी। इसकी देश भर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली उम्मीदवारो की बड़ी संख्या को कम करके उन्हें अधिक प्रबंधनीय एंव संचालन करने के लिए आसान बनाया जाएगा।
यह भी पढ़े:- 1 से 4 जून तक होगा शिमला ग्रीष्मोत्सव, हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि संशोधित प्रणाली भर्ती प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी बनाएगी और इसे देश में उपलब्ध नवीनतम आईटी अवसंरचना का अधिकतम उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
नई भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सभी उम्मीदवार जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन किया है उन्हें ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा।
दूसरे चरण में चुने गए उम्मीदवारों को संबंधित सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा निर्धारित स्थानों पर विभिन्न चरणों में जून 2023 से भर्ती रैलियों के लिए बुलाया जाएगा। इन उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टैस्ट, फिजिकल मैज़रमेंट टैस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन से गुजरना होगा। तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का मेडीकल टैस्ट होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों की मेरिट सूची जे.आई.ए की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी और रेजीमेंटल एंव ट्रेनिंग सेंटरों को भेजी जाएगी।