आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिन्दी भाषा के प्रति जन जागरण की भावना लाने तथा युवा पीढ़ी की रूचि बढ़ाने के आशय से भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला हमीरपुर द्वारा इस वर्ष विद्यार्थियों के लिए वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ऑनलाइन नारा लेखन और हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | नारा लेखन प्रतियोगिता के लिए दो विषय “ पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगाँठ ” एवं “हिंदी भाषा का महत्त्व ” निर्धारित किए गए थे | नारा लेखन प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर से लगभग 588 विद्यार्थियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च विद्यालय जसाई के सप्तमी कक्षा की छात्रा प्रेक्षा ठाकुर तथा सावित्री पब्लिक विद्यालय हमीरपुर के नवमी कक्षा की छात्रा कोमल रहे | द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगस के षष्ठी कक्षा के छात्र संगम तथा हिम अकादमी पब्लिक विद्यालय हीरानगर के दशमी कक्षा की छात्रा प्रीतिका शर्मा रहे | तृतीय स्थान पर हिम अकादमी पब्लिक विद्यालय विकासनगर के सप्तमी कक्षा की छात्रा वर्तिका महाजन तथा ट्विंकल स्टार पब्लिक विद्यालय धनेड़ के षष्ठी कक्षा की छात्रा यशवी रहे |
इसके अतिरिक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 13 सितम्बर को ऑनलाइन किया गया | प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग जिला हमीरपुर के 131 छात्रों ने भाग लिया | प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता दो वर्गों में कनिष्ठ वर्ग ( कक्षा षष्ठी से अष्टमी ) तथा ज्येष्ठ वर्ग ( कक्षा नवमी से 10+2 ) में आयोजित की गई थी | कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय चबूतरा के अष्टमी कक्षा की छात्रा दीक्षा कठियाल, सावित्री पब्लिक
विद्यालय हमीरपुर के सप्तमी कक्षा की छात्रा मीनालिनी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगस के सप्तमी कक्षा की छात्रा सारिका रहे | द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च विद्यालय पुलवीं के सप्तमी कक्षा की छात्रा तानिया शर्मा रही | तृतीय स्थान पर हिम अकादमी पब्लिक विद्यालय विकासनगर के सप्तमी कक्षा की छात्रा वर्तिका महाजन तथा सावित्री पब्लिक विद्यालय के सप्तमी कक्षा की छात्रा तेजस्विनी शर्मा रहे |
वहीँ ज्येष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर सनातन धर्म पब्लिक विद्यालय हमीरपुर के कक्षा नवमी की छात्रा कशिश रही | द्वितीय स्थान पर कक्षा 10+1 की छात्रा अर्शिता, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन के 10+1 की छात्रा साक्षी ठाकुर, हिम अकादमी पब्लिक विद्यालय हीरानगर के 10+1 की छात्रा शगुन ठाकुर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारड़ी के 10+1 का छात्र हिमांशु शर्मा रहे | तृतीय स्थान पर सावित्री पब्लिक विद्यालय हमीरपुर के नवमी कक्षा का छात्र प्रत्यूष शर्मा रहा | विभाग की ओर से सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी |