सकुर्लर रोड़ व माल को जोड़ने वाली पर्यटन निगम की लिफ्ट का संचालन शुरू

लोगों ने ली राहत की सांस, लाक डाउन के चलते 25 मार्च से बंद थी लिफ्ट

सोशल डिस्टेंसिग सहित खास एहतियात के साथ लोगों के लिए खोली गई लिफ्ट- कुमुद सिंह

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच खास एहतियात के साथ करीब तीन महीने बाद पर्यटन निगम ने सर्कलर रोड़ को माल रोड़ से जोड़ने वाली शहर की एकमात्र लिफ्ट का संचालन एक जुलाई से शुरू कर दिया है। सकुर्लर रोड़ व मालरोड़ दोनों ही जगह लिफ्ट परिसर में प्रवेश से पहले लोगों का तापमान जांचने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सेनिटाइजर भी  भी उपलब्ध करवाया गया है। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पर्यटन निगम ने लिफ्ट के भीतर कर्मियों की तैनाती की है, जो लिफ्ट के बटन दबाएंगे। आम लोगों को लिफ्ट के बटन छूने की इजाजत नहीं होगी। तापमान जांच के के समय अगर किसी व्यक्ति का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाता है तो उसे लिफ्ट इस्तेमाल नहीं करने दी जाएगी।

Ads

यह भी पढ़ेंः- कोरोना अपटेड: शिमला व किन्नौर में एक साथ आईटीबीपी के 23 जवान संक्रमित, एक हजार पार हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा

सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करवाने के लिए 26 लोगों की क्षमता वाली नई लिफ्ट में 5 लोगों को सवार  होने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। जबकि आठ लोगों की क्षमता वाली पुरानी लिफ्ट का एक उपयोग एक समय केवल दो ही लोग प्रयोग कर सकेंगे। टिकट काउंटरों के बाहर भी लोगों के खड़े होने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। लिफ्ट के भीतर पब्लिक अनाउसेंट सिस्टम जरिए भी लोगों को एहतियात के बारे सूचित किया जा रहा है। पर्यटन विकास निगन ने सुबह 9 बजे से शाम सात बजे तक लिफ्ट का संचालन का समय निधार्रित का किया है। लिफ्ट के प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने बताया कि हर दो घंटे बाद सभी लिफ्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है। छह कर्मियों की तैनाती लिफ्ट के भीतर की है जो सिस्टम की मदद से बटन दबाकर लिफ्ट का संचालन करेंगे। मालरोड सकुर्लर रोड़ पर फेस शील्ड व गल्वज के साथ कर्मी तैनात किए गए हैं जो तापमनान जांचेगे और लोगों के हाथों को सैनिटाइज करेंगे। सैनिटाइज करने के बाद ही लोगों को लिफ्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति देंगे।

   वहीं पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह ने बताया कि शहर के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिगं का खास ध्यान रखते हुए लिफ्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है। लिफ्ट के भीतर लोगों के खड़े रहने और टिकट काउंटरों के बाहर कतार में लगने के लिए स्थान चिनिहत किए गए हैं।