ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन

आशर्द हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

 

शिमला।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर केअग्निहोत्री की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक समीक्षा  बैठक का  आयोजन किया गया  जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता,  डा. अजय अत्री व् डा. राकेश ठाकुर, डा. सुनील वर्मा  व सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर
उपस्थित रहे l

 

 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  द्वारा सभी  खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए  कि बरसात  शुरू होने जा रही है l इसके लिए बरसात में होने वाली आपदा के लिए पहले से योजना बना के रखें l उन्होंने ये भी  कहा की आशा कार्यकर्ता जो घर पर नवजात शिशु की देखभाल के लिए जाती हैं उस दौरान कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिए  और सभी गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व बच्चे के  टीकाकरण का डेटा समय पर एक्सेल शीट पर पंजीकृत करें  व  जो टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे हैं उन्हें समय पर टीकाकरण करवाएं l

 

उन्होंने इस अवसर पर यह भी  की  गर्मियों के मौसम में दस्त रोग के कुशल प्रबंधन हेतु ओ. आर. एस.,जिंक, क्लोरीन की गोलियां, आई. वी. फल्युड इत्यादि समस्त सामग्री का स्वास्थ्य संस्थान में समुचित भंडारण की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में इनका उपयोग कर सकें l इसके आलावा  आई.ई. सी., पानी की स्वच्छता , हाथों की साफ सफाई, पर्यावरण की स्वच्छता , जागरूकता अभियान चलायें और स्वास्थ् संस्थानों पर रैपिड टीमों का गठन करें व फोन न. संस्थानों में डिस्प्ले कराएं l

 

 

उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करे तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं l मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारिओं को कहा कि वे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत
आबंटित धनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चित करें l