बिलासपुर में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मछुआरों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आते भाखड़ा मे शनिवार को प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मछुआरों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

Ads

इस शिविर में नकराणा माकड़ी भाखड़ा सलोआ क्षेत्र के मछुआरों ने भाग लिया. शिविर में मछुआरों को मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इस शिविर में भाजपा पार्टी के पूर्व विधायक व आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा मुख्यतिथि द्वारा 400 मछुआरों को लाइफ जैकेट तथा 26 मछली पकड़ने के जाल भी मछुआरों को वितरित किए गए.

मछुआरों ने रणधीर शर्मा के समक्ष मुख्य सड़क से लेकर झील तक सड़क बनाने की भी मांग रखी जिसपर उन्होंने शीघ्र ही इस कार्य को शुरू करवाने का आश्वासन भी दिया.