वार्षिक समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए पेश, विधायक लोकेंद्र कुमार ने भी की शिरकत
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में आऊटर सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के समारोह में आऊटर सिराज के छात्रों ने खूब रंग बिखेरा। एसोसिएशन के छात्रों ने कुल्लवी संस्कृति में अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समूह को नाचने पर विवश कर दिया। इस मौके पर आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार तथा भाजपा मंडलाध्यक्ष आनी अमर ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
इस दौरान उन्हौने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आंनद लिया। उन्होंने आउटर सिराज वैली एसोसिएशन को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होेने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया, और कहा कि यदि जज्बा,जिद और जुनून हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता।युवाओं की नेतृत्व क्षमता का लाभ जनता को मिलना चाहिए। युवा विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत कार्य कर चुके हैं।भविष्य में भी इनसे ऐसी भूमिका की उम्मीद है। एसोसिएशन के छात्रों ने विभिन्न समस्याओं और उपलब्धियां भी मुख्य अतिथि के समक्ष रखी।