भाजपा ज़िला कार्यसमिति बैठक में सेवा पखवाड़ा और पथ संचलन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दीपकमल चक्कर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित ज़िला कार्यसमिति बैठक में भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष केशव चौहान ने की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा, कोषाध्यक्ष कमल सूद, भाजपा प्रत्याशी संजय सूद सहित रवि मेहता, संजीव दृष्टा, किरण बावा, प्रेम ठाकुर, रूप शर्मा, रमा ठाकुर एवं सुदीप महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। ज़िला अध्यक्ष केशव चौहान ने बताया कि यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें 17 सितंबर को रक्तदान शिविर एवं पीएम मोदी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर पुष्पांजलि व पौधरोपण कार्यक्रम, तथा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ‘लोकल फॉर वोकल’ कार्यक्रम प्रमुख रहेंगे। इसके अतिरिक्त सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य शिविर एवं मैराथन रन जैसे आयोजन भी किए जाएंगे।

इस बैठक में डॉ. राजीव बिंदल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने 2 अक्टूबर को विजयदशमी के उपलक्ष्य में प्रस्तावित पथ संचलन कार्यक्रम की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।