आदर्श हिमाचल सोलन (नालागढ़):
Ads
पंचायत प्रधान एसोसिएशन ने बीबीएनडीए के तहत 23.77 करोड़ का बजट स्वीकृति होने पर सरकार का आभार जताया है। पंचायत प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष पुनीत कौशल ने कहा कि इस बजट की स्वीकृति होने से पंचायतों में विकास को रफ्तार मिलेगी।
पंचायतों में विकास कार्य शुरू होने से क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं मिलेगीं और पंचायतें सुदृढ़ होंगी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी अनुरोध किया कि वह जल्द नालागढ़ विधानसभा का दौरा तय कर उक्त विकास कार्यों का शिलान्यास करके जनता को और बड़ी सौगातें दें। पुनीत कौशल ने पंचायत प्रधान एसोसिएशन की तरफ से 23.77 करोड़ का बजट स्वीकृति करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर व पूर्व विधायक केएल ठाकुर का आभार जताया।