पुलिस भर्ती में पेपर लीक मामला, भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीयत से उठा पर्दा: राहुल शान्टा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला: प्रदेश में सरकारी भर्तियों में मिलीभगत से हो रहें पेपर लीक का खामियाजा बेरोजगार युवाओं को भुगतना पड़ रहा हैं। यह बात ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल-नावर-कोटखाई के महासचिव व युका सोशल मीडिया जिला सोलन के प्रभारी राहुल शान्टा ने ज़ारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले JOA IT में पेपर लीक का मामला सामने आया था और अब पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में लिखित परीक्षा का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

 

राहुल शान्टा ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले चार वर्षों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में विफ़ल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते प्रदेश में 14 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की फ़ौज खड़ी हो गई हैं। पेपर लीक होने के मामलें भाजपा शासित राज्यों में देखने को लगातार मिल रहे थे जिसमें अब जयराम सरकार भी शामिल हो गई हैं। राहुल शान्टा ने कहा कि JOA IT, DEL.Ed सहित कई मामलें सरकार की नाकामियों के चलते हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में चले हुए हैं।

 

भर्तियां से जुड़े मामलों को सुलझाने की बजाय भाजपा सरकार R&P Rule के विपरीत भर्तियां कर रहीं हैं जिससे मामलें सरकार हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं। राहुल शान्टा ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों के चलते बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ़ युवा कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन चला रही हैं जिसे आने वाले दिनों में युवा वर्ग के सहयोग से तेज़ किया जाएगा।