आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । भारत सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम डी ए वी स्कूल हमीरपुर में मनाया गया । जिसमें छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के संबाद को सुना। कार्यक्रम मे राज्यसभा सांसद व परीक्षा पे चर्चा के प्रदेश संयोजक सिकंदर कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। देश भर के छात्रों , अध्यापको व अविभावकों से संवाद करते हुए प्रधामंत्री ने कहा कि छात्रों को विस्तार करने का मौका दे उन्हें समाज के विभिन्न भागों व नए दायरों में ले जायें परन्तु यह ध्यान रखें कि बच्चा गलत रास्ते पर न जाये। प्रधानमंत्री ने कहा कि फोकस के अलावा एक्स्ट्रा वर्क होना जरूरी है हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की कोशिश करें।
यह भी पढ़े:- मंडी शिवरात्रि महोत्सव के लिए ऑडिशन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक
परीक्षा के बाद परिणाम के तनाव से कैसे निकले इस सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सच्चाई का सामना करना सीखें । अपने अविभावकों को परीक्षा के बारे में सही बतायें कोई भी परीक्षा अंतिम नही होती। हमें इस तनाव से मुक्ति का संकल्प लेना चाहिए। ऑनलाइन पढ़ाई पर चर्चा करते हुए पी एम ने कहा कि सवसे पहले यह निर्णय करें कि आप स्मार्ट हैं या गैजेट समार्ट है। जब आप गेजट को स्मार्ट मैन लेते हैं आपकी गलती वहीं शुरु हो जाती है। टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करने के बारे मे जाने।
नरेद्र मोदी ने कहा कि पहले अपने समस्या या प्रश्न को ध्यान से समझें फिर तय करें कि हार्ड वर्क करना है कि समार्ट वर्क। प्रधानमंत्री के संवाद के उपरांत डी ए वी हमीरपुर के छात्रों को संबोधित करते हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जिला संयोजक नवीन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री समय समय पर प्रधान सेवक का दायित्व निभाते हुए छात्रों , महिलाओ, किसानों, मजदूरों ,सेना के जवानों व देश के नागरिकों के साथ संवाद करते रहते है।नवीन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की बातें केवल परीक्षा के समय ही नही अपितु जीवन भर काम आने वाला व सफलता की सीधी चढ़ने के मूलमंत्र है।कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद व परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक सिकंदर कुमार ने कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा प्रधानमंत्री में झलकती है छात्रों को उनका अनुसरण करना चाहिए ।
सिकंदर कुमार ने कहा कि अविभावकों को कभी भी अपने बच्चो की तुलना दूसरे बच्चो से नही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का एकमात्र उद्देश्य रोजगार प्राप्त करना नही है अपितु आप समाज व देश के लिए क्या कर सकते है कैसे अच्छे नागरिक बन सकते है यह शिक्षा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बच्चो को अपने अविभावकों, अध्यापको व बड़ों का सम्मान करना चाहिए। राज्यसभा सांसद ने डी ए वी हमीरपुर की कंप्यूटर लैब के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा, ए पी एम सी के पूर्व चेयरमैन अजय शर्मा,आनद स्वरूप शर्मा, नेरी पंचायत प्रधान विपन व छात्र एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे