आदर्श हिमाचल सोलन (परवाणू) :
परवाणू के नजदीक बीते दिनों मिली कोटी में टनल दस के पास दोनों अज्ञात युवतियों के मिले शव की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बता दें की बीते बुधवार शाम को परवाणू पुलिस को जानकारी मिली की कोटी के नजदीक दो गठरियाँ मिली हैं। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने गठरियों को कब्जे में लिया जिन्हे खोलने पर उन्हे दो युवतियों के शव बरामद हुए।
पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शिमला भेजा गया था, जिसमें नाक व मुँह को बंद करने व गला दबा कर मारे जाने की बात कही थी व महिलाओं के शरीर पर हल्के चोटों के निशान भी थे।
परवाणू पुलिस को दोनों युवतियों की मर्डर मिस्ट्री मेंं एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। बता दें की डीएसपी योगेश रोल्टा के नेतृत्व मेंं एसआईटी का गठन किया गया था और इस डबल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की जिम्मेवारी भी दी गई थी।
जिसमें पुलिस द्वारा चार से पाँच टीमे बना कर परवाणू के साथ लगते राज्यों में जांच के लिए भेजी गई थी, जिसमे आज पुलिस को दोनों शवों की शिनाख्त होने की एक बड़ी कामयाबी मिली है। परवाणू- राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर कोटी के समीप सड़क की निचली तरफ बैडशीटों की दो अलग-अलग गठरियों में बांध कर फैंके गए दो महिलाओं के अज्ञात शव बरामद हुए थे।
जिनकी पहचान गीता पत्नी श्री जसपाल सिंह निवासी गांव महमासवाई तहसील घोहनियाना मंडी जिला वठिडां पंजाब आयु 31 वर्ष व निशा पत्नी श्री सन्नी ठाकुर निवासी गांव भटेड़ तहसील अंम्ब जिला ऊना हिमाचल प्रदेश आयु करीब 27 वर्ष के रूप में हुई है।
बता दे की पुलिस द्वारा परवाणू, कसौली व सोलन के तकरीबन सभी होटलो व राष्ट्रीय राजमार्ग मे लगे सभी सी सी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि कुछ और सुराग मिल सके। उपरोक्त डबल मर्डर मिस्ट्री मे अभी कतल की वजह का साफ पता नहीं चल पाया है व कातिलों की खोज जारी है।
डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि उपरोक्त डबल मर्डर मिस्ट्री केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, दोनों महिलाओं की शिनाख्त हो गई है व हर तरह की कड़ी को जोड़कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
दोनों शवों की पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट भी आ गई है व केस को रिपोर्टों के आधार पर भी तफ्तीश किया जा रहा है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि हमारी टीमें इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में दिन रात कार्य कर रही है और आगे कोई भी सुराग मिलता है तो कानूनन कार्यवाही की जाएगी व बहुत जल्द इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठा दिया जाएगा।
एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि दोनों मृतक महिलाओं के शवों की पहचान हो चुकी हैं। दोनों के स्वजनों ने भी पहचान कर ली है। हत्या कहां और किसने की व यहाँ शव कैसे आए पुलिस इसकी जांच में जुटी है।