खुलासा: गठरियों में मिले महिलाओं के शवों की हुई पहचान, एक ऊना जबकि दूसरी… पढ़ें पूरी ख़बर

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग -5 पर कोटी के समीप बुधवार शाम सड़क के नीचे दो गठरियों में मिले महिलाओ के शवों की पहचान हो गई है. यह खुलासा शव के पांच दिन बाद मिलने पर हुई है. पहचान होने से यह मामला और उलझ गया है क्यूंकि दोनों महिलाएं अलग अलग मूल से तालुकात रखती है.

Ads

महिलाओं कि पहचान:
पांचवें दिन उन दोनों मृतक महिलाओं के शवों की पहचान हो गई है. अब इसमें 31 वर्षीय गीता पत्नी जसपाल सिंह निवासी गांव महमासवाई, तहसील घोहनियाना मंडी, जिला बठिंडा, पंजाब जबकि दूसरी 27 वर्षीय निशा देवी पत्नी सन्नी ठाकुर निवासी बहरान भटेड़, तहसील अम्ब, जिला ऊना के रूप में पहचान हुई है.