आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ और पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों के संगठन के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं में मासिक धर्म के स्थिति,स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी विषय पर एक संक्षिप्त और सारगर्भित आयोजन किया गया जिसके द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति और तरह-तरह की भ्रांतियों के विषय में जागरूक किया गया ।
इस कार्यक्रम में महिलाओं में मासिक धर्म और स्वच्छता पर आधारित काव्य पाठ और कुछ वक्तव्य दिए गए, विद्यार्थियों ने कुछ तथ्यपरक पावर पॉइंट प्रस्तुतियां दी, जिसमें मिशन उदय के तहत पर्यावरण और पारिस्थितिक अनुकूलन और संतुलन के तहत ऐसे उत्पादन तैयार करने बारे जानकारी दी और उसके प्रशिक्षण के विषय पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़े:- लघु, सीमांत बागवानों और किसानों की आर्थिकी को बनाया जाएगा सुदृढ़-रोहित ठाकुर
साथ ही इधर के क्षेत्रों में मासिक धर्म को लेकर परंपरागत रूप से चल रही भ्रांतियों और अंधविश्वासों पर विस्तृत चर्चा की गई और इसके निस्तारण हेतु अनेक तरह के सुझाव दिए गए। महिला प्रकोष्ठ से डॉ अनुपमा चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्राचार्य डॉ सी बी मेहता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ भारती शर्मा महाविद्यालय अध्यापकों में डॉ रविंद्र चौहान डॉ सन्ध्या शर्मा, डॉ विनय मोहन शर्मा और हिमानी सक्सेना मौजूद रहे साथ ही लायंस क्लब के सचिव गोपाल कृष्ण और परियोजना निदेशक डी वी पठानिया तथा प्रोफेसर सीमा कपूर पंजाब विश्वविद्यालय से मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।