बोले ……कई बार पानी की समस्या के बारे में सूचित करने के बावजूद भी विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
दीवान राजा
आनी/कुल्लू। आनी के दलाश क्षेत्र में इन दिनों पेय जल समस्या लोगों को परेशान किए हुए है । ऐसा ही आलम दलाश के गोहान गांव का भी है।
लोग उबड़.खाबड़ व फिसलन के जोखिम को उठाते हुए जाजर या फ़िर झरल जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं ।
क्षेत्र में आए दिन जल शक्ति विभाग द्वारा मुहैया करवायी जा रही पेय जल व्यवस्था ठप्प पड़ी रहती है । ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में पिछले पंद्रह दिनों से पानी नहीं आ रहा है जिस कारण लोगों को गाड़ियों या फिर पैदल चलकर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है ।
गांव के युवा, महिलाएं, स्कूली छात्र और छात्राएं सुबह शाम कड़ाके की ठंड में पानी के छोटा तथा बड़ा कैन उठाकर रोजमर्रा के पीने के पानी की आवश्यकता को पूरा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांव में पानी न पहुंचने का कारण विभागीय लापरवाही है जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामान करना पड़ता है ।
क्षेत्र के निवासी संजीव कुमार,अमरीश कुमार ,संदीप कुमार राकेश ,सनी ,हरीश ,निखिल ,बिन्नी ,यश ,सतीश,राजेश,राजेंद्र, सुभाष,सीमा ,ममता ,अनु,लता, डोलमा,चांदनी,सुषम,शोभा ,सोनिया,बबीता,गीता देवी ,पार्वती ,पाला देवी,रमा देवी,पिंकी, रीता देवी ,नीना देवी,जमुना, मंजू , प्रियंका, मनोरमा देवी का कहना है कि कई बार जल शक्ति विभाग को सूचित किया लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जल शक्ति डिवीज़न दलाश के एसडीओ से भी मिले व अधिषासी अभियंता को भी फ़ोन पर जानकारी दी गई ।वहीं,इस बारे जल शक्ति विभाग दलाश डिवीजन का कहना है कि काथला में सड़क निर्माण कार्य के चकते पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है । विभाग ने कहा कि जल्द इस समस्या को ठीक कर दिया जाएगा ताकि पेयजल आपूर्ति बहाल की जा सकें ।