आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश को तम्बाकू नियंत्रण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा उत्कृष्ट WHO- World No Tobacco Day Award (Regional Director Special recognition) दिया गया.
यह पुरस्कार तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किये जाने वाले सराहनीय कार्य के लिए 31 मई को विश्व तम्बाकू दिवस के उपलक्ष पर प्रति वर्ष दिया जाता है I विश्व में तम्बाकू के कारण लगभग 80 लाख और भारतवर्ष में लगभग 10 लाख लोगों की मृत्यु प्रति वर्ष होती है I
तम्बाकू से कैंसर, ह्र्यद्घात, श्वास रोग, अधरंग ,अंधापन, गैंगरीन और नपुंसकता जैसे भयानक रोग होते हैं I तम्बाकू नशाखोरी के लिए पहली सीढ़ी का काम करता है I प्रदेश सरकार के प्रयासों और आम जनता के सहयोग से प्रदेश में तम्बाकू के प्रयोग में पिछले 12 वर्षों में लगभग 50% की कमी आई है (22 % -11.6%) और 13-15 वर्ष आयु वर्ग में 1.1% बच्चे तम्बाकू का प्रयोग करते हैं जो कि देश भर में सबसे कम है I लेकिन अभी भी लगभग 11.6% व्यस्क तम्बाकू का प्रयोग करते हैं, जो कि चिन्ता का विषय है I
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2013 में ही धूम्रपान मुक्त राज्य घोषित किया जा चुका है I प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 से पहले तम्बाकू के प्रयोग को 10% से कम करने व वर्ष 2030 तक 5% से कम करने का लक्ष्य रखा है ताकि प्रदेश को तम्बाकू मुक्त किया जा सके I
प्रदेश में तम्बाकू नियंत्रण के लिए आम जनता, स्वयं सेवी संस्थाओं के अतिरिक्त मीडिया का सराहनीय योगदान रहा है I इस वर्ष पूरे प्रदेश में 31 मई से 31 जुलाई 2023 तक युवा बचाओ अभियान चलाया जायेगा, जिसे सफल बनाने के लिए आप सभी से सहयोग की उम्मीद है I आइये प्रदेश को तम्बाकू मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें I