जनता से छीने गए हक , जवाब दें  कांग्रेस सरकार- जयराम ठाकुर

 

Ads

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 मंडी। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जोगिन्दर नगर में जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस की जन विरोधी नितियों की निन्दा करते हुए कहा कि यह सरकार हिमाचल वासियों को कुछ देने की बजाय जो पिछली सरकारों ने दिया है उसे वापस लेने का काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल के लोगों को पांच लाख सरकारी नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई थी। सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने आउटर्सोस पर काम कर रहे हमारे पांच हजार हिमाचलियों की नौकरी छीन ली। एक हजार से ज्यादा संस्थानों और कार्यालयों को बंद कर दिया। आउटर्सोस पर काम कर रहे लोगों को तीन-तीन महीनें से वेतन नहीं मिला है । नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अपने जनता से जो छीना है उसका हिसाब आपको देना पडे़गा । जयराम ठाकुर ने कहा कि दुनियां में आजतक ऐसी सरकार नहीं आई है जिसने जनता को दी गयी सुविधाओं को छीनने का काम किया हो । यह सरकार पूरी तरह जनविरोधी सरकार है । हिमाचल की जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी ।

 

 

  1. सारे विकास कार्य ठप करके बैठी है सुक्खू सरकार
    पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार में सारे विकास काम ठप पडे़ हैं । चाहे वह काम पुलों का हो या सड़को का, अस्पतालों का हो या स्कूलों का । सड़कों से मलबा तक नहीं हटाया जा रहा है । सरकार के पास हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब है कि पैसे नहीं है। सरकार में बैठे लोग यह सुन लें कि सिर्फ इस तरह की बातों से काम नहीं चलेगा । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता के बहुत ऐसे काम होते हैं जिनका निपटारा तुरंत होना जरूरी होता है । इसे देखते हुए ही मैंने अपनी सरकार में विधायक निधि की धनराशि को एक करोड़ रुपए से बढ़ाकर दो करोड़ कर दिए थे । जिससे जनता के छोटे-मोटे काम आसानी से हो जाएं । लेकिन सुक्खू सरकार ने विधायक निधि भी बंद कर दी । कांग्रेस के नेताओं को यह समझना होगा कि सरकार का काम जनता को सुविधाएं देना है छीनना नहीं । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के जोगिन्दर नगर में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से मिले और बातचीत की । कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत कियाअ इस मौके पर जोगिन्दर नगर की विधायक प्रकाश राणा, पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।