आदर्श हिमाचल ब्यूरो
पौड़ी: विधानसभा चौबट्टाखाल के नगर पंचायत सतपुली में पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं के साथ जोशीले अंदाज में जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के जमकर नारे लगाये। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस कार्यकताओं की बैठक ली। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस लें ।
उत्तराखण्ड की जनता कांग्रेस को सत्ता में काबिज करवाने को अपना मन बना चुकी है और जगह जगह वर्तमान बीजेपी सरकार का विरोध होना शुरू हो गया है। साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुये कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी दहाई का अंक भी पार नहीं कर पायेगी और कांग्रेस प्रदेश में बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।
इस दौरान कांग्रेस एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, प्रदेश सचिव कविंद्र इस्टवाल, पूर्व प्रमुख एकेश्वर जसपाल सिंह, नगर अध्यक्ष सुरजन सिंह रौतेला, चंद्रमोहन सिंह, गंगा सिंह बिष्ट, किरन रौतेला, आरती पंवार, मीना लिंगवाल, विकास रावत , धीरज माही सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।