आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को उनके जुब्बल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए विभिन्न व्यक्तियों द्वारा 3 लाख रुपए से अधिक राशि के चैक भेंट किए गए। शिक्षा मंत्री को जुब्बल तहसील की ग्राम पंचायत शिल्ली के प्राउंठी गाँव से राजिंदर नेगी ने 1 लाख 1 हज़ार रुपए, उप तहसील सरस्वती नगर सावडा से कपिल रावत ने 51 हज़ार रुपए, ग्राम पंचायत शिल्ली के प्राउंठी गाँव से राकेश नेगी ने 51 हज़ार रुपए, ग्राम पंचायत झालटा के खरशाल गाँव से इन्दर देव ने 51 हज़ार रुपए और ग्राम पंचायत शिल्ली के जाचली गाँव से अश्वनी ब्रामटा ने 51 हज़ार रुपए का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए भेंट किया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी दानी सजनो का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।